समय की उपयोगिता
एक बार एक व्यक्ति झील के किनारे बैठ कर अपनी पोटली में से कुछ चमकीले पत्थर पानी में फेंक रहा था।काफी देर तक उसे ऐसा करते देख पास खड़े एक व्यक्ति ने उससे पूछा की ये तुम क्या पानी में फेंक रहे हो तब वह बोला की कुछ फालतू पत्थर पानी में डाल रहा हूँ।पंरतु जब उस व्यक्ति के कहने पर आदमी ने पोटली मे देखा तो पाया कि जिसे वह फालतू पत्थर समझ रहा था दरअसल में वो तो बहुमूल्य हीरे है। पर अब काफी देर हो चुकी थी और उसके पास कुछ ही हीरे शेष रहें थे।
कहीं हम भी तो अपनी किमती समय को फालतू समझ कर व्यर्थ तो नहीं कर रहे हैं। समय की उपयोगिता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सबक हैं। सही समय पर और समय रहते हुए किए गए कार्य से ही सफलता निधार्रित होती हैं। अतः हमें अपने हर क्षण को उपयोगी बनाने पर ध्यान देना चाहिए। अगर हमने अपने समय का उचित प्रबंधन किया तो हमारे पास परिवार, समाज,कार्यक्षेत्र ओर अपनी रुचियों के लिए पर्याप्त समय होगा।
जितेंद्र पटैल।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ReplyDeleteVery well written.
ReplyDeleteCreative writing ever demands.
ReplyDeleteThanks a lot 🙏🙏🙏
Deleteअपने बहुत अच्छे से समझया है l
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद
Delete🙏🙏🙏
Well written sir..
ReplyDeleteThanks a lot 🙏🙏🙏
DeleteThanks a lot . The comment like this inspire me to write more good things.
ReplyDeleteThanks once again 🙏🙏🙏