Posts

Showing posts from November, 2021

सतनाम श्री वाहे गुरु

Image
  भारतीय संस्कृति सदैव ही अपनी विविधता और सर्वधर्म सदभाव के लिए जानी जाती हैं। भारतीय संस्कृति को कई धर्मो ने प्रभावित किया और भारत ने इन्हें मुक्त ह्रदय से अपनाया और उनमें छुपे दया , करूणा और आराधना के भाव को आत्मसात किया। भारत को प्रभावित करने वाले सभी धर्मो में सिख धर्म एक बहुत ही प्रमुख धर्म है। सिख धर्म के पहले गुरू श्री गुरुनानक देव जी अपने सरल व्यक्तित्व नीतिगत और व्यवहारिक शिक्षाओं के कारण हर भारतीय के लिए सम्मानित , प्रतिष्ठित और पूज्यनीय बनाता है। यो तो गुरुनानक देव जी   का पूरा जीवन प्रेरणादायक है पर यहाँ उनके जीवन के दो प्रसंगो   की चर्चा करते हैं जिससे हमें सहजता और ईमानदारी की शिक्षा मिलती है। पहले प्रसंग में जब वह यात्रा के दौरान किसी घर में विश्राम करने रूकते है और बिस्तर पर‌ लेटते समय उनके पैर घर के आराध्य की तस्वीरो की तरफ हो जाते है तब घरमालिक के अनुरोध पर‌ वह जब पैर दूसरी तरफ करतें हैं तब वह तस्वीर भी अपनी जगह बदल कर फिर से उनके पैरों की तरफ हो जाती है। इस घटना से हमें उनकी सहजता और आराध्य के सम्मान के गुणों का पता चलता है वह खुद ईश्वर स्वरूप होकर भी सहजता से घरमा