शोषक और शोषित

 भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की प्रसिध्द कहानी अब्बू खां की बकरी बहुत ही प्रेरणादायक कहानी हैं और अपने आप में शोषक और शोषित के बीच के संबंध को दर्शाती हैं। 

कहानी की मुख्य पात्र चाँदनी नाम की बकरी हैं जो कि उस भेडियें से भीड़ जाती हैं जो अब्बू खां की बकरियों को खा जाता हैं।

अंत में बकरी लड़ते हुए शहीद हो जाती हैं। तब सभी कहते हैं भेडियां जीता पर अब्बू खां कहते हैं कि बकरी जीती क्योंकि उसके बाद घायल भेडियां किसी भी बकरी पर हमला नहीं करता। कहानी से यह शिक्षा मिलती हैं कि जब तक हम हमारे शोषण पर आवाज नहीं उठाएगे तब तक हम शोषित ही रहेगें  बहुत बार हम इसलिए चुप हो जाते हैं क्योंकि हमें लगता है कि शोषक हम से ज्यादा बलशाली हैं या तो अन्याय हम पर सीधे नहीं हुआ हैं और हम उससे बचकर निकलने में ही अपना भला मानते हैं। एक आम आदमी हमेशा अपने जीवन में उस नायक को ढूंढते रहते हैं जो हमारी हर समस्या का निदान कर दें हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि हम जब तक अन्याय का विरोध नहीं करगें तब तक हम पर अन्याय होता रहेंगा हो सकता है की हमारे संधर्ष से आने वाले लोगों का भला हो जाए जैसा की बताई गई कहानी से प्रदर्शित होता हैं। साथ में हमें याद रखना चाहिए कि चाँदनी की तरह विश्व की हर महान क्रांति की शुरुआत नायक द्वारा शोषण के खिलाफ विरोध करने से ही हुई हैं।

यह लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं।

जितेंन्द्र पटैल।

Comments

  1. Sir, this story is an inspiration in itself, and the way you pen down the words is commendable. You have summarised the whole concept so beautifully that even a layman like me could understand the entire crux without even giving it a second read. I highly recommend you to please start composing poems too as your simple form of writing would be much more appreciated by the current generation as your writing work could inspire them to read more of Indian based literature and hence make them more inclined towards Hindi and they will start seeing it in a new light. I am sorry I am not as good as you are in hindi but I would like to rate your writing as 'apratim'

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks for your motivational comment Sir. Life is all about being realistic and simple. The simple thought and stories can make you understood between wider range of people. I try to write the things I feel right about and keep it simple for everyone to understand it. I will look seriously into your suggestion. Once again thanks there are more such thought which will come.🙏🙏🙏

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

नव संचित नव निर्मित भारत

चंदा मामा पास के

आर्य सत्य