ईट लव एंड प्रे (Eat Travel and Pray)
“ Good friend listen to your adventures the best friend makes them with you.” पिछले दिनों की कुछ बहुत अच्छे दोस्तों के साथ की गई शिर्डी यात्रा में ऊपर की गई बात एक दम सही साबित हुई। यात्राएं हमें जीवन भर की सुहानी यादें और बहुत सारा अनुभव देती हैं। यात्रा हमारे ज्ञान को बढ़ाती है और हमारी व्यवहारिक कुशलता को प्रखर करती है। यात्राएं के दौरान हमारा सामना कई प्रकार के लोगों और परिस्थितियों से होता हैं यह हमें एक कुशल संचारक और पारिस्थित्यात्मक नेतृत्व( Situational leadership) क्षमता को बढा़ता है। दोस्तों के साथ की गई यात्राएं रोमांच और मस्ती भरी होती हैं। समान सोच वाले दोस्तों के साथ की गई यात्राएं बहुत सारे किस्से कहानी और चर्चाओं का संसार खोलती है। ऐसी यात्राएं हमारी दोस्ती को और गहरा बनाती हैं। साथ ही हमें कभी ना भूलने वाले किस्से और अनुभव देती हैं। यात्रा हमारी सोच को व्यापक बनाती हैं और हमारे जीवन को नया आयाम देती हैं। यात्रा के दौरान हर जगह की विविधता और विभिन्न प्रकार का भोजन हमें प्रकृति के और करीब ले जाता हैं और हमारी शारीर को और समक्ष और अनुकूल बनाता...